Radhika Apte - Nawazuddin siddiqui on Netflix: कभी नेटफ्लिक्स की जान कही जाने वाली राधिका आप्टे लंबे अरसे से इस ओटीटी प्लैटफॉर्म से गायब हैं, वहीं नवाजुदीन सिदिक्की भी काफी समय से नेटफ्लिक्स पर दिखाई नहीं दिए हैं. हाल ही में ओटीटी के इस प्लैटफॉर्म ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें राजकुमार राव और शहनाज गिल को देखा जा सकता है. इस वीडियो के जरिए हिंट देने की कोशिश की गई है कि जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे और नवाज की जोड़ी को देखा जा सकता है.