ब्रिटिश क्राइम और हिस्टोरिकल ड्रामा 'पीकी ब्लाइंडर्स'. इस शानदारी सीरीज का छठा और आखिरी सीजन लाने की तैयारी हो रही है. इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. बीबीसी ने गैंग बैक इन एक्शन का ट्रेलर जारी किया है. ये ट्रेलर एक मिनट छत्तीस सेकेंड का है. बता दें कि 'पीकी ब्लाइंडर्स' एक क्लासिक क्राइम ड्रामा है. जिसका सेटअप पहले विश्व युद्ध के समय में बर्मिंघम के दौरान का है. इसमें एक क्राइम फैमिली की कहानी है, जो 'पीकी ब्लाइंडर्स' से प्रेरित है. पीकी ब्लाइंडर्स एक अरबन यूथ गैंग था, जो कि 19वीं सदी के दौरान और 20वीं सदी की शुरुआत में शहर में सक्रिय था. हालांकि, यह एक फिक्शनल सीरीज़ है.