अब PUB G गेम के बाद भारत में Money Heist सीरीज को लेकर ख़ास दीवानगी है, लोग अपना काम छोड़ कर इस वेब सीरीज को देख रहे हैं, इससे साफ़ पता चलता है कि किस हद तक लोग इस सीरीज को लेकर पागल हैं. रेस्टॉरेंट , Parties, Tik-Tok, INSTA-FACEBOOK REELS से लेकर Twitter पर इसकी दीवानगी देखते ही बनती है. अब world's greatest heist: Money Heist Part 5 Vol. 2 आ गया है. ऐसे में नेटफ्लिक्स(Netflix) पर कुछ Money Heist series के कुछ फैंस के मज़ेदार वीडियो सामने आये हैं, देखिये ये वीडियो.