Spiritual meaning of dreams: अक्सर हम कई तरह के सपने देखते हैं. कुछ सपने हमेशा के लिए याद रह जाते हैं, तो कुछ सपनों को हम भूल जाते हैं. कई बार सपने में कुछ ऐसा देखते हैं जिससे डर तक जाते हैं. आपने कई बार सपने में सांप देखा होगा, सांप को देखना शुभ होता है, तो कई बार अशुभ माना जाता है. इसी विषय में ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि अगर सपने में दिखे सांप तो वह किन बातों को संकेत करता है.