Ruba Khan, Haryanvi Song Suit Patiyala: अगस्त 2021 में रिलीज हुआ रुबा खान का गाना 'सूट पटियाला' काफी चर्चा में है. गाने को अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में रुबा के साथ कुलदीप दबस हैं. गाने में पति पत्नी के बीच की नोकझोक को बड़े प्यारे तरीके से दिखाया गया है. रुबा खान गाने में अपने पति से शिकायत करती नज़र आ रही हैं. गाने को लिखा है किरशन दायमा ने और गाया है डी एस नर्वनिया और मोहिनी पटेल ने. बता दें कि हरियाणवी इंडस्ट्री में रुबा खान एक जाना माना नाम है. रुबा खान ने हरियाणा के लगभग हर बड़े नाम के साथ काम किया है.