Ruchika Jangid Haryanvi Song: हरियाणवी डांसर रुचिका जांगिड़ का गाना डर्मी कूल (DARMI COOL) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में रुचिका के साथ केडी नजर आए हैं. केडी कई वीडियोज में सपना चौधरी के साथ भी नजर आ चुके हैं. इस गाने में रुचिका और केडी की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. शानदार गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.