Yashraj Mukhate एक Social Media Personality हैं. वह अपने वायरल पैरोडिकल वीडियो के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, जहां उन्होंने अगस्त 2020 में टेलीविजन सोप ओपेरा साथ निभाना साथिया (धारावाहिक) में दिखाए गए एक scene 'रसोड़े में कौन था' में रैप बीट्स सेट किया था, उसके बाद यशराज ने 8 दिसंबर 2020 को बिग बॉस के शहनाज़ गिल के डायलॉग से एक गाना बनाया जो एक इंस्टेंट इंटरनेट मीम बन गया. दीपिका पादुकोण का सद्दा कुत्ता टॉमी, पाकिस्तानी लड़की दाननीर मोबीन के वायरल वीडियो से और मशहूर होते चले गए. इसके बाद से वह हर वायरल वीडियो पर अपनी पैरोडी बनाते हैं जिसे उनके फैंस ही नहीं सेलेब्रिटी भी खूब पसंद करते हैं। अब यशराज ने 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से एक डायलॉग पर पैरोडी दी है और नया ट्रैक लाये है और वह ट्रैक है 'Sexy Lagra tha' जो काफी वायरल हो रहा है.