Soya Malai Chaap At Home: सोया मलाई चाप एक ऐसी रेसिपी है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आती है. अगर आपको मेहमानों के लिए या खुद के लिए कुछ खिलाने और खाने का मन कर रहा है तो अपने घर पर एक बार सोया मलाई चाप जरूर बनाएं. सोया मलाई चाप प्रोटीन से भरपूर एक रेसिपी है जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है. रेस्टोरेंट स्टाइल में आप इसे अपने घर में बना सकते हैं और खा सकते हैं. यहां जानें घर में सोया मलाई चाप बनाने की रेसिपी.