Paneer Butter Masala recipe: नए साल के जश्न की बात हो तो पनीर से बने फूड आइटम्स का होना बेहद जरूरी हो जाता है. ओमिक्रॉन के प्रकोप के चलते इस बार भी घर के बाहर नया साल मनाने की बजाय ज्यादातर लोग सेलिब्रेशन घर पर ही करने की सोच रहे हैं. ऐसे में घर पर बनाएं होटल जैसा पनीर बटर मसाला. ये है आसान रेसिपी.