'MBA चायवाला' के बाद 'MBA मोमोज वाला' का स्टार्टअप बहुत वायरल हो रहा है. MBA की पढ़ाई करने के बाद, 10 साल पुरानी नौकरी छोड़ स्ट्रीट फ़ूड (मोमोज) का आईडिया थोड़ा अटपटा सा लगता है. लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर अमन सोलंकी की कहानी क्या है और क्यों उन्होंने अमेरिकी कंपनी की नौकरी छोड़ अपनी fiance के साथ इस काम की शुरुआत की. आइये जानने के लिए देखते हैं वीडियो.