Matar Paneer Recipe in Hindi: जब भी कुछ खास खाने का मन करता है या अचानक घर पर मेहमान आ जाएं, तो मेन्यू में सबसे पहले पनीर का ही नाम होता है. मटर पनीर एक ऐसी सब्जी है जो सर्दी के मौसम में अधिकतर सभी को पसंद होती है. जब भी हम इसे घर में बनाने के बारे में सोचते हैं, तो दिमाग में यही ख्याल आता है कि क्या घर का मटर पनीर भी ढाबा जैसा बनेगा? इसका जवाब है हां, अगर आप चाहें तो घर ढाबा से भी अच्छा मटर पनीर बना सकते हैं. यहां जानिए इसकी रेसिपी.