COP 26: ब्रिटेन ने 26वीं यूएन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (COP26) का आयोजन किया. ग्लासगो में आयोजित किए गए COP26 में भारत समेत कई देशों के नेता शामिल हुए. यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर पर खान सर ने COP26 के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कार्बन नेट जीरो 2050 मुहिम के बारे में भी बताया है.