भारत भी नहीं देश -दुनिया में भी सब जानने को उत्सुक हैं कि भारत में Digital Currency कब आधिकारिक तौर पर आएगी. इसी के साथ जहा Crypto बाजार के लोग खुश हैं वही दूसरीं तरफ नए खतरे की आहट है. और ये चिंता है Digital Fraud और फेक Digital Currency को लेकर. Monetary Policy की समीक्षा के बाद RBI के गवर्नर ने भी इसी चिंता को देखते हुए इसके समाधान पर ध्यान देने की बात कही है. देखें वीडियो.