Tech Mahindra acquires Com Tec: देश के दिग्गज कारोबारी इन दिनों जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. टाटा, अंबानी से लेकर महिंद्रा तक विदेशी कंपनियों पर दांव लगा रहे हैं. इस कड़ी में कारोबारी आनंद महिंद्रा ने यूरोपीय कंपनी कॉम टेक में पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. आनंद महिंद्रा की कंपनी टेक महिंद्रा ने कॉम टेक में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. यह डील करीब 2,800 करोड़ रुपये में हुई. इससे कंपनी के डिजिटल इंजीनियरिंग और बीमा टेक्नोलॉजी कारोबार को मजूबती मिलेगा. सत्यम टेक्नोलॉजी के बाद यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा सौदा है. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.