पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय पर FIR की तलवार, 3 दिनों में केंद्र के कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर दर्ज हो सकता है केस. ममता के 9 आरोपों का पीएमओं ने दिया लिखित जवाब. PMO सूत्रों के मुताबिक- अलपन से जुड़े मामले में बैक फुट पर हैं सीएम ममता बनर्जी, उन्हें पता है ये सच्चाई कि गलत था अलपन का व्यवहार, उनके खिलाफ है पूरा मामला. PMO सूत्रों के मुताबिक- सीएम ममता ने पहले कलाईकुंडा की मीटिंग में हिस्सा लेने पर जताई थी सहमति, विपक्ष के शामिल होने की जानकारी होने पर उन्होंने बदला अपना मन. PMO सूत्रों के मुताबिक- PM मोदी ने ममता को नहीं दी थी मीटिंग से जाने की इजाजत. देखें खबरें फटाफट.