बड़ी कामयाबी वही लोग हासिल करते हैं जो बड़ा सोचते है. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नजरिया सबसे अहम होता है. जिन लोगों की सोच सीमित दायरे में बंधी होती है वो न तो जिंदगी में कोई बड़ा काम कर पाते हैं और न ही कामयाबी को हासिल कर पाते है. मुकाम पाने के लिए ढृढ़ निश्चय की जरूरत है. खुद पर भरोसी हीं सफलता दिलाती है. वीडियो में देखें ऋषि और सेठ की कहानी.