यूपी में बड़ी आतंकी साजिश के खुलासे के बाद आज भी NIA की छापामारी. कानपुर से 3 और संभल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. लखनऊ से कल गिरफ्तार किए गए दो अलकायदा आतंकियों की आज हुई पेशी, काकोरी इलाके से हुई थी आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन की गिरफ्तारी. मिनहाज के घर से कई विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इस बीच आतंकी मसीरुद्दीन के ठिकाने से मिला कुकर बम भी बरामद किया गया है. अलकायदा के अंसार गजवातुल हिंद से है दोनों का संबंध. आतंकियों के घर से हथियार भी बरामद- कुछ जले हुए दस्तावेजों की भी जांच कर रही है ATS. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.
NIA raids after the revelations of a big terrorist conspiracy in UP. Three suspects were detained from Kanpur and one from Sambhal. Two Al Qaeda terrorists arrested yesterday from Lucknow were produced today, terrorists Minhaj and Masiruddin were arrested from the Kakori area. Several explosives have been recovered from Minhaj's house. Watch video.