दुनिया पर एक बार फिर से खतरे की आहत सामने आ रही है. दरअसल 21 मार्च को धरती पर ओपोफिस धूमकेतू के गिरने की संभावना जताई जा रही है. वैज्ञानिकों के अनुसार धरती की तरफ यह धूमकेतू काफी तेजी से बढ़ रही है. अगर यह धरती से टकराती है तो भारी तबाही का मंजर नजर आएगा. यह एक ऐसा खतरा है, जिसको लेकर पहले से कोई बचाव उपाय किया जा सकता है, न ही इसके लिए इतना समय बचा है. नासा ने भी इससे होने वाले तबाही को लेकर चेतावनी जारी की है. पूरी दुनिया की नजरें इस समय आने वाले 21 मार्च की तारीख पर लगी हुई है. देखें रिपोर्ट.
The Apophis asteroid is heading faster towards Earth. NASA also issued a warning about it. According to the scientists, if this comet collision with earth, the scene of heavy destruction will erupt. This such danger that no rescue measures can be taken to curb it. Now there is only an option for the whole world to keep eye on March 21. Watch report.