अमेरिका के स्टील किंग के नाम से मशहूर एंड्रयू कारनेगी की जिंदगी संघर्ष से सफलता की कहानी है. एंड्रयू कारनेगी ने अपनी मेहनत और लगन से अपने दौर में दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया था. करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने पोस्टमैन की नौकरी की. नौकरी करते हुए उन्होंने जो पैसे इकट्ठा किए थे उन्हें वो स्टील बनाने वाली कंपनियों में निवेश करने लगे. स्टील कंपनियों से उन्हें अच्छी खासी आमदनी होने लगी. इसके बाद आगे चलकर उन्होंने अपनी खुद की स्टील कंपनी बना ली. देखें रिपोर्ट.
Andrew Carnegie, known as America's Steel King. He achieved this position by his hard work and dedication. Carnegie did a job of a postman in his early days. Later he started investing in the steel companies. He started earning a lot from the steel companies. When he got some good amount of money, he formed his own company. Watch report.