सूर्य के लिए या तो सूर्य की ही उपासना करें या गायत्री मंत्र की साधना करें. चन्द्रमा के लिए भगवान शिव की उपासना करना उत्तम होगा. मंगल के लिए कुमार कार्तिकेय या हनुमान जी की उपासना करें. बुध के लिए मां दुर्गा की उपासना करें. बृहस्पति के लिए श्रीहरि की उपासना करें. शुक्र के लिए मां लक्ष्मी या मां गौरी की उपासना करें. जानें किस ग्रह की समस्या के लिए किस देवी देवता की उपासना करें.
For the sun, either worship the sun itself or recite Gayatri Mantra. It would be best to worship Lord Shiva for the moon. Worship Kumar Kartikeya or Lord Hanuman for Mangal. Worship Maa Durga for Mercury. Know which deity should be worshiped for which planetary problem.