दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. इस बार दशहरा 25 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रावण का ही दहन क्यों होता है? क्यों यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है? देखें वीडियो.
Vijayadashmi is observed on the Dashami Tithi of Ashwin in Shukla Paksha. This year Dussehra is being celebrated with great enthusiasm on October 25th. On this auspicious occasion, Tez brings you a special show to know about the significance of Dussehra. Do you why we burn Ravan? If not, then watch this video.