दीपावली की रात्रि सबसे ज्यादा अंधेरी होती है. इसे महानिशा की रात्रि भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस रात्रि को महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. जो कोई भी इस रात्रि को लक्ष्मी जी के लिए प्रार्थना करता है, उसकी प्रार्थना अवश्य स्वीकृत होती है. दीपावली के दिन किसी भी प्रकार की दरिद्रता दूर की जा सकती है. इस बार दीपावली का पर्व 14 नवम्बर को मनाया जाएगा. आज की सलाह में ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय से जानिए दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त.
Diwali is not just the festival of lights but it is also tied to Lakshmi pooja. Deepavali marks the last day of the financial year for the Hindu business community in India. This year, the festival falls on November 14, 2020. Here are the puja timings.