कन्या राशि (Virgo Horoscope) आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, परिवार में सुख शांति आएगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शुभ रंग रहेगा क्रीम और भाग्य 80 प्रतिशत. बता दें कि कन्या राशि के लोग गंभीर, झगड़ालू और संकीर्ण प्रवृति के होते हैं. कन्या राशि के लिए बुधवार भाग्यशाली दिन होगा. कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 हैं. इस राशि वाले लोगों में अच्छे और बुरे को पहचानने की समझ होती है. इस राशि के लोग व्यवस्थित, विश्लेषणात्मक और शांत होते हैं. साथ ही वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन.
In our special show, Astrologer Shailendra Pandey will tell what stars have in store for Virgo (Kanya) for 20 June and plan your day accordingly. Also know auspicious color and probability of success of the day.