पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. कोरोना गाइडलाइन्स के चलते रथयात्रा बिना श्रद्धालुओं के निकाली जा रही है. जब हालात सामान्य थे तब हर साल इस आयोजन में करोड़ों भक्त शामिल होते थे. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. कहते हैं कि यात्रा में भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ खींचना भक्तों को सौभाग्य देता है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से भक्तों को रथयात्रा से दूर रखा गया है. सिर्फ मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों और कुछ अन्य लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है. अहमदाबाद में आज सुबह जगन्नाथ यात्रा शुरू हो गई. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भगवान के रथ के सामने सोने की झाड़ू से सफाई की. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह चार बजे हुई मंगला आरती में हिस्सा लिया. अहमदाबाद में रथ यात्रा के 13 लिकोमीटर लंबे रूट पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में श्रद्धालु नहीं हैं. ऐसे में ये 4-5 घंटे में पूरी हो सकती है. देखें वीडियो.
The Rath Yatra ceremony began at Jagannath Temple in Ahmedabad this morning. Gujarat Chief Minister Vijay Rupani and his deputy Nitin Patel were present during the event. The government had recently said that the yatra will be taken out amid a curfew with only five vehicles, including three chariots, amid the pandemic. Watch the video for more information.