राजधानी में फेसलेस सर्विस स्कीम आज से चालू हो गई है. इसके तहत आपको परिवहन विभाग की कई सेवाएं घर बैठे मिलेंगी. इन सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है. घर पर ही टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा. डुप्टिकेट डीएल बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी ट्रांसपोर्ट दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है. समझ लीजिए परमानेंट ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ी के फिटनेस टेस्ट को अलावा हर सेवा आपको ट्रांसपोर्ट दफ्तर के धक्के खाए बिना मिल जाएगी. परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं आपको घर बैठे मिल पाएंगी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च कर दिया है. देखें वीडियो.
Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday launched 33 faceless services of the Transport department that can be availed online by Delhiites, and locked up the IP Estate motor licensing office (MLO) to send across a message that people need not visit it. Watch the video for more information.