Good Luck: आत्मविश्वास किसी भी व्यक्ति के लिए सफलती की कुंजी है. अगर यह किसी के पास कम हो तो उस व्यक्ति के लिए हर काम कठिन हो जाता है. आत्मविश्वास की कमी हमारे व्यक्तित्व पर नकारात्मक असर डालती है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि आत्मविश्वास बढ़ाने के सरल उपाय क्या हैं. ज्योतिष के अनुसार,अगर आत्मविश्वास बढ़ाना हो तो नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें. हाथ उठाकर 09 या 27 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. देखें वीडियो.
Self-confidence is the most important thing to get success in life. Without it, you cannot climb to the high. Lack of self-confidence has a negative effect on our personality. In this video astrologer, Shailendra Pandey will give simple remedies to boost or build self-confidence. Watch the video to know more.