संजय सिन्हा आज एक शाम की कहानी सुना रहे हैं जिसमें वे फैशन के जज बने थे. वे हौसला 2017 के जज बने थे. वह मनीषा कोइराला के साथ यमराज के चाल को नाकाम करने वाले लोगों के सामने थे. वे लोग जो कैंसर को मात देकर आज मुस्कुरा रहे हैं और रैंप पर थे. वह एक महिला का जिक्र कर रहे हैं कि कैसे वह कीमो के दौरान उड़े बालों के बावजूद पूरे आत्मविश्वास से रैंप पर उतरीं. वहीं उनकी कहानी की नायिका ने कैसे मन की खूबसूरती का जिक्र किया. देखें पूरी कहानी...