मेरे दोस्त का ड्राइवर सामने आ गया और मैंने पूछ लिया कैसे हो भाई, ड्राइवर उदास था बोला- आदमी की उम्र लंबी नहीं होनी चाहिए तो मैंने पूछा क्यों भाई? उसने कहा सर आज सुबह से मन उदास है, आज कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा. मैंने कहा, पहेलियां मत बुझाओ, पूरी बात बताओ. क्या किसी ने कुछ कह दिया? क्या तुम्हारी नौकरी चली गई? मेरे इतना पूछते ही ड्राइवर रुआंसा हो गया. जानें- आखिर क्या थी ये पूरी कहानी