सामने आया राज्य सभा में हंगामे का वीडियो, विपक्षी सांसदों और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की. वीडियो को लेकर सरकार और विपक्ष के अपने- अपने दावे, तीन महिला सांसदों ने लगाया पिटाई का आरोप. राज्यसभा में हंगामे को लेकर सियासत तेज, वेंकैया नायडू से मिले सरकार के मंत्री. वेंकैया नायडू से मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस, 8 मंत्रियों ने मिलकर विपक्ष पर लगाया आरोप. संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- विपक्ष को मांगनी चाहिए माफी. सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल, संसद से विजय चौक तक मार्च. पैदल मार्च में 15 विपक्षी दल के नेता शामिल, राज्य सभा में हुई घटना का विरोध. देखें न्यूज टॉप-10.
A day after Paliaments's Monsoon session ended on a stromy note, Union ministers called on Rajya Sabha chairperson M Venkaiah Naidu on Thursday. Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi, Leader of House in Rajya Sabha Piyush Goyal and Mukhtar Abbas Naqvi were among the ministers met Naidu today.