आज किस्मत कनेक्शन में बात करेंगे गुरु-चांडाल योग की. ज्योतिष में नकारात्मक योग भी होते हैं और शुभ योग भी. सबसे बड़े नकारात्मक योगों में से एक योग "गुरु-चांडाल" योग है. अगर कुंडली में राहु बृहस्पति एक साथ हों तो यह योग बन जाता है. दृष्टि से यह योग बिल्कुल नहीं बनता. कुंडली में कहीं भी यह योग बनता हो हमेश नुकसान ही करता है. हम आपको बताएंगे गुरु चांडाल योग का प्रभाव क्या होता है ? साथ ही हम बताएंगे गुरु चांडाल योग के प्रभाव को समाप्त करने के उपाय. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.