भारत की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी हेटेरो लैब्स ने आज कोविड की एक नई दवा को लेकर दावा किया है कि यह कोरोना संक्रमितों पर कारगर है और इससे अस्पताल में भर्ती होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. कोविड-19 ड्रग मोलनुपिराविर के आखिरी चरण के ट्रायल में सकारात्मक नतीजे मिले हैं. इसके अनुसार यह दवा कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को काफी हद तक कम कर देती है. साथ ही कम संक्रमण वाले मामलों में तेजी से रिकवरी के भी नतीजे सामने आए हैं. मोलनुपिराविर के लिए ट्रायल भारत के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में किया गया है जहां इसके सफल परिणाम देखने को मिले हैं. देखिए ये Video.
Indian pharmaceutical company Hetero Labs has claimed that its COVID-19 drug molnupiravir helps in reducing hospitalisations of COVID-19 patients. The drug also speeds up the recovery in mildly infected COVID patients. This was claimed after trials were conducted at COVID-19 dedicated hospital sites across India.