चाल चक्र के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि दुर्भाग्य क्या होता है और कैसे ये हमारे जीवन में आता है. काफी बार हमारा भाग्य बहुत अच्छा होता है. कुंडली के ग्रह और जीवन की दशाएं भी उत्तम होती हैं परन्तु फिर भी समय पर भाग्य काम नहीं करता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे जीवन में कहीं न कहीं दुर्भाग्य भी होता है. यह दुर्भाग्य हम खुद पैदा करते हैं और हमें पता नहीं होता. इस वीडियो में जानें कैसे हम दुर्भाग्य से बच सकते हैं.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you how we get bad luck in life. We will tell you what you should do to skip the adverse effect of bad luck. Watch the video for more information.