आज चाल चक्र में बात करेंगे रुद्राभिषेक के बारे में. रूद्र और शिव पर्यायवाची शब्द हैं, रूद्र शिव का प्रचंड रूप है. शिव कि कृपा से समस्त ग्रह बाधाओं का, समस्त समस्याओं का नाश होता है. शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर मन्त्रों के साथ विशेष वस्तुएं अर्पित की जाती हैं , इस पद्धति को रुद्राभिषेक कहा जाता है. पंडित शैलेंद्र पाण्डेय बताएंगे कि किस प्रकार से शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करना चाहिए? किस पदार्थ से अभिषेक करने से क्या फल प्राप्त होता है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, Pandit Shailendra Pandey will tell us about Rudrabhishek. He will talk about the significance of Rudrabhishek and how to do it. Watch the video for more information.