आज चाल चक्र में बात करेंगे कब पत्नियों को पति की आदतें परेशान करती हैं ? पत्नी की कुंडली का सप्तम, नवम भाव और लग्न पति की आदतों से सम्बन्ध रखता है. इन भावों के ख़राब होने पर पत्नी को पति की आदतों से परेशानी होती है. पत्नी की कुंडली का शुक्र पति की आदतों के बारे में बता देता है. पत्नी कुछ उपाय करके पति की इन आदतों में सुधार कर सकती है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे वो उपाय.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you, when according to astrology, habits of your husband starts troubling you. We will tell you easy tips to get rid of those habits. Watch the video for more information.