इस दुनिया में जितना भी आकर्षण और शक्ति है, उनका स्त्रोत माता का स्वरूप है. नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं, इन दिनों में अगर हम कुछ खास तरह के उपाय करें तो आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. चाल चक्र में आज ज्योतिषविद् शैलेंद्र पांडे बताएंगे देवी का धन प्राप्ति से क्या संबंध है? अगर बहुत कठोर परिश्रम करने पर भी बिलकुल धन नहीं आता, अगर धन आता हो परन्तु सब खर्च हो जाता हो या हमेशा कमी बनी रहती हो, अगर धन को लेकर उतार चढ़ाव बना रहता हो, अगर कारोबार या नौकरी में धन की प्राप्ति एक ही जगह पर रुक गई हो, अगर कर्ज से परेशान हों या अगर बहुत ज्यादा धन का कष्ट हो, एक-एक पैसे की किल्लत हो तो नवरात्रि में करने होंगे कौन-से उपाय. साथ ही जानेंगे आज का पंचांग और शुभ पहर.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell Small amd easy tips to get rid of financial crisis during Navratri. Astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.