एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे शुक्लपक्ष की पंचमी और शुक्रवार के महासंयोग के विषय में. बता दें कि इस बार फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 27 फरवरी को है, इस दिन विधि विधान से पूजा की जाती है. इस तिथि पर किए गए कार्य सफल होते है. शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर शुक्रवार होने से यह तिथि धन-धान्य प्रदान करने वाली और सब कार्यों को सिद्ध करने वाली होती है. एस्ट्रो अंकल से जानिए फाल्गुन मास, पंचमी और शुक्रवार का महासंयोग कैसे आपको बनाएगा धनवान. साथ ही जानिए आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer Shiromani Sachin wil tell you about Shukla Paksha and Phalguna month. Also, know what stars have in store for you for February 28.