बात उस वायरल खबर की, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही हैं, दावा ये कि अब इंसानों के दिमाग में एक चिप से याददाश्त को स्टोर किया जा सकता है. सरल शब्दों में समझे तो किसी कंप्यूटर के MEMORY CARD की तरह इंसान के दिमाग में मेमोरी चिप होगी, इंसान जो सोचता हैं, वो मेमोरी चिप में स्टोर हो जाएगा.