देश में बने FAU-G गेम में अब एक नया गेम मोड आ रहा है. FAU-G गेम में जल्द ही टीम डेथ मैच आने वाला है. इस नए मोड की जानकारी ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि अपने दोस्तों को खोजें और स्क्वाड बनाएं. अपनी फ्रीडम के लिए फाइट करें. FAU-G मल्टीप्लेयर टीम डेथ मैच जल्द आने वाला है.