WhatsApp पर आया नया फीचर, बना सकेंगे खुद का AI Chatbot

Meta का यह फीचर Messanger और Instagram पर पहले से मौजूद है. यह फीचर Meta के AI स्टूडियो के जरिए मिलता है. इस फीचर की मदद से कस्टमाइज AI Chatbot तैयार कर सकते हैं. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को ठीक रेगुलर चैटिंग जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
whatsapp whatsapp

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

WhatsApp की मदद से दोस्त और रिश्तेदारों आदि से बातचीत की जाती है. इस मैसेजिंग ऐप में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स खुद का AI ChatBot तैयार कर सकते हैं. इस AI ChatBot से वे बातचीत भी कर सकेंगे. 

Meta का यह फीचर पहले से Messanger और Instagram पर मौजूद है. यह फीचर Meta के AI स्टूडियो से मिलता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज AI Chatbot तैयार कर सकते हैं. यहां बात करना ठीक रेगुलर चैटिंग के जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. 

Advertisement

WhatsApp में आ रहा है नया फीचर 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने AI Chatbot की जानकारी दी. रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp ने अभी Custom AI Chatbot फीचर को चुनिंदा Android यूजर्स के लिए जारी किया है. यह फीचर 2.25.18.4 Android वर्जन में नजर आया है. 

साल की शुरुआत में आया है नया फीचर 

WhatsApp के इस फीचर को सबसे पहले इस साल की साल की शुरुआत में स्पॉट किया था. इसका नाम Create AI हो सकता है. इस फीचर्स की मदद से WhatsApp यूजर्स ऐप के अंदर ही AI को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

तैयार कर सकते हैं पर्सनल AI Chatbot  

इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक AI Chatbot को तैयार कर सकते हैं. इसे आप अपना डिजिटल कोच भी बना सकते हैं और चाहें तो दोस्त बनाकर भी बातचीत कर सकते हैं. यह चैटबॉट आपकी लगभग हर एक बात का जवाब देगा. हालांकि ये कितना यूजफुल होगा वो तो इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?

आप बना सकते हैं अपना AI Chatbot 

WhatsApp यूजर्स चाहें तो अपना AI Chatbot तैयार कर सकते हैं. एक बार फीचर रिलीज होने के बाद यूजर्स को Create AI पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर्स जैसा AI Chatbot बनाना चाहते हैं, उसको लेकर प्रोम्प्ट शेयर करना होगा. इनपुट के आधार पर WhatsApp आपको पर्सनल चैटबॉट प्रोवाइड कराएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement