Vivo V20 SE की इंडिया क़ीमत लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo V20 SE भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. ये फ़ोन Vivo V20 का टोन डाउन वेरिएंट हो सकता है. इस फ़ोन की क़ीमतें लीक हुई हैं.

Advertisement
Vivo V20 SE Vivo V20 SE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • Vivo V20 SE भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, क़ीमत हुई लीक
  • Vivo V20 SE को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया था

Vivo V20 SE भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. ये फ़ोन Vivo V20 का टोन डाउन वेरिएंट हो सकता है. इस फ़ोन की क़ीमतें लीक हुई हैं.

Vivo V20 हाल ही में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी इसका स्पेशल एडिशन वेरिएंट Vivo V20 SE लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमतें लीक हुई हैं.

Advertisement

रिलायंस डिजिटल और क्रोमा रिटेल की वेबसाइट पर Vivo V20 SE  की क़ीमतें देखी गई. यहाँ इस फ़ोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 20,990 रुपये है.

हालाँकि अब रिलायंस डिजिटल से इसकी क़ीमत हटा ली गई है. आपको बता दें कि ये फ़ोन मलेशिया में लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन के दो कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए थे.

भारत में Vivo SE कब लॉन्च किया जाएगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. मलेशिया में इस स्मार्टफ़ोन को ब्लू और ब्लैक वेरिएंट में लॉन्च किया गया था.

Vivo V20 SE के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फ़ोन में 6.44  इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 की है. इस फन में Qualcomm Sndapdragon 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Vivo V20 SE में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo V20 SE में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. इसकी बैटरी 4,100mAh की है. इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement