IPL 2023 में कई विवाद चर्चा में रहे हैं. क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों बीच विवाद होना आम बात है. हम कई बार इस तरह के मामले देख चुके हैं. खासकर IPL में तो ऐसा होता रहा है. इस बार का विवाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ. ये 'झगड़ा' रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच पिछले हफ्ते हुए मैच में हुआ था.
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई इस बहस की चर्चा हर तरफ रही. सोशल मीडिया पर इसके कई मीम्स बने. दोनों के बीच हुई लड़ाई की हाइप को देखते हुए डेवलपर्स ने इस पर गेम भी बनाया है. हालांकि, ये गेम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. बल्कि इसे 2D ग्राफिक्स की मदद से बनाया गया है.
आप इस गेम को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर खेल सकते हैं. हालांकि, मोबाइल पर लोड होने में इसे वक्त लगता है और कई बार ये क्रैश भी हो जाता है. इस गेम को Unity गेम इंजन ने डेवलप किया गया है और Github पर पोस्टेड है.
अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो https://aeroandzero.github.io/Kohli-VS-Gambhir/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद गेम स्टार्ट होगा. आपको विराट कोहली या फिर गंभीर में से किसी एक चुनना होगा.
इसके बाद आप सीधे क्रिकेट फिल्ड पर पहुंच जाएंगे, जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर क्रमशः RCB और LSG के गेटअप में दिखेंगे. इसके बाद आपको दोनों टीम वॉर्मअप करती दिखेंगी.
इस गेम में दोनों प्लेयर एक दूसरे को बैट से मारते हुए दिखेंगे. इस गेम में जो आखिरी तक खड़ा रहता है, उस प्लेयर की टीम जीत जाती है. गेम में यूजर अपनी टीम के दूसरे प्लेयर्स की भी मदद कर सकते हैं. इस गेम को मजाक के तौर पर क्रिएट किया गया है. गेम आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर फिलहाल नहीं मिलेगा. इसका ग्राफिक्स बहुत ही खराब है.
aajtak.in