एक साल तक एक्टिव रहेगी SIM, रोज 5 रुपये से भी कम होगा खर्च, इस कंपनी ने निकाला ऑफर

Vi One Year Recharge Plan: सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो आपके हाथ एक गजब का प्लान लग सकता है. इस प्लान में आपको 5 रुपये से भी कम से खर्च में रोज कॉलिंग, डेटा और SMS जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी आपको एक साल तक रिचार्ज की टेंशन भी नहीं होगी.

Advertisement
Vi One Year Recharge Plan: एक साल तक रिचार्ज की नो टेंशन Vi One Year Recharge Plan: एक साल तक रिचार्ज की नो टेंशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान कौन नहीं चाहता है? टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती है. इनके पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान्स तक शामिल हैं. क्या आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसकी मदद से आपको एक साल तक कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते रहे.

कंपनियां ऐसे कई प्लान ऑफर करती है. 365 दिनों वाले इन प्लान्स के लिए आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है. कंपनियों के पोर्टफोलियो में यह सबसे महंगे प्लान होते हैं, लेकिन कुछ सस्ते ऑप्शन भी मौजूद होते हैं.

Advertisement

ऐसा ही एक ऑप्शन Vi यानी वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान्स में शामिल हैं. इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

Vi 365 दिनों का सस्ता रिचार्ज 

अगर आपकी डेटा जरूरत कम है, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी 1799 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है. यानी आपको रोजाना 5 रुपये से भी कम (लगभग 4.9 रुपये) के रेट पर सर्विस मिलेगी.

यह कंपनी का सबसे सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा मिलेगा. ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 3600 SMS मिलते हैं. इन सब के अलावा यूजर्स को Vi Movies & TV का बेसिक एक्सेस मिलेगा. इस ऐप पर कंज्यूमर्स को टीवी, न्यूज, मूवी कई तरह के कंटेंट मिलेंगे. 

Advertisement

फ्री बेनिफिट्स खत्म होने के बाद क्या?

24GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB के दर से डेटा मिलता रहेगा. इसके अलावा फ्री SMS खत्म होने के बाद यूजर्स को एक रुपये की दर से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलेंगे.

ये प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिनकी डेटा जरूरत कम है. हालांकि, आप डेटा यूज के लिए अलग से रिचार्ज कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement