अगर Valentine's Day पर पार्टनर हो दूर तो ऐसे भेजें गुलाब और चॉकलेट्स, बंपर छूट का भी उठाएं लाभ

Valentine's Day के मौके पर आप अपने पार्टनर को ऑनलाइन भी गिफ्ट सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आप कई वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. इन वेबसाइट्स की मदद से आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स के अलावा रोज और चॉकलेट्स सेंड कर सकते हैं. आपको कई साइट्स पर सेम डिलीवरी की भी सुविधा मिल जाएगी.

Advertisement
Valentine's Day के लिए ऑनलाइन भी गिफ्ट भेजे जा सकते हैं Valentine's Day के लिए ऑनलाइन भी गिफ्ट भेजे जा सकते हैं

सुधांशु शुभम

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

Valentine's Day का इंतजार तो लगभग सभी प्रेमी-जोड़े को रहता है. इसको लोग खास तरीके से मनाना चाहते हैं ताकि पार्टनर को स्पेशल फील करवाया जा सके. हालांकि, कई बार लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने की वजह से पार्टनर गिफ्ट या चॉकलेट्स भेजने में दिक्कत आती है. ऐसे में आप ऑनलाइन गिफ्ट बुक कर सकते हैं और वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको यहां पर कुछ ई-कॉमर्स साइट्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से दूसरे शहर में रह रहे पार्टनर को गिफ्ट्स सेंड किए जा सकते हैं. सबसे खास बात है कई वेबसाइट्स आपको एग्जैक्ट डिलीवरी टाइम भी सेलेक्ट करने का ऑप्शन देती हैं. 

Archies Online

Archies Online की मदद से आप अपने पार्टनर को फ्लावर्स, केक, टेडी, चॉकलेट्स या कस्टमाइज कप भेज सकते हैं. कंपनी ग्रीटिंग कार्ड भी भेजने का ऑप्शन देती है. कंपनी ने सेम डे डिलीवरी के लिए भी एक अलग सेक्शन बना रखा है. इसके लिए आपको https://www.archiesonline.com/ से ऑर्डर करना होगा. 799 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर फ्री शिपिंग की सुविधा दी जाती है. 

My Flower Tree

My Flower Tree की मदद से भी आप वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेंड कर सकते हैं. यहां पर भी आपको कई गिफ्ट्स ऑप्शन मिल जाएंगे. इस पर पर्सनाइज्ड कप, मग, हैंडबैग, चॉकलेट्स और दूसरे गिफ्ट्स का भी ऑप्शन मिलता है. इससे आप विदेश में रह रहे पार्टनर के लिए भी वैलेंटाइन गिफ्ट भेज सकते हैं. 

Advertisement

Flipkart

पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए भी आप वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेंड कर सकते हैं. आपको यहां पर कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. हालांकि, कई लोकेशन पर कंपनी सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन नहीं देती है. फ्लिपकार्ट के अलावा ऐमेजॉन को भी ट्राई कर सकते हैं. 

Myntra

Myntra की मदद से भी आप वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेंड कर सकते हैं. इस पर पिलो और मग जैसे कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. आप कई प्राइस रेंज में वैलेंटाइन डे गिफ्ट खरीद सकते हैं. इन वेबसाइट्स से गिफ्ट्स खरीदने पर भारी छूट भी दी जा रही है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement