भारत का UPI और सिंगापुर का Paynow होगा कनेक्ट, इन लोगों का फायदा ही फायदा

भारत का UPI और सिंगापुर के Paynow को कनेक्ट करने की तैयारी है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग एक अहम करार करने जा रहे हैं. उस करार के बाद सिंगापुर में रह रहे भारतीय छात्रों का जबरदस्त फायदा होने वाला है.

Advertisement
भारत का UPI और सिंगापुर का Paynow होगा कनेक्ट भारत का UPI और सिंगापुर का Paynow होगा कनेक्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

भारत का UPI और सिंगापुर के Paynow को कनेक्ट करने की तैयारी है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग एक अहम करार करने जा रहे हैं. उस करार के बाद सिंगापुर में रह रहे भारतीय छात्रों का जबरदस्त फायदा होने वाला है. यूपीआई के जरिए ही सिंगापुर में रह रहे छात्र पेयमेंट कर पाएंगे. वहीं अगर किसी माता-पिता को भारत से सिंगापुर पैसे भेजने होंगे, तो वो प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. ये सब होगा, Real-time Payment Systems Linkage के जरिए जिसे कल लॉन्च कर दिया जाएगा.

Advertisement

इस Real-time Payment Systems Linkage के जरिए ही क्रॉस-बार्डर कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी. इस एक करार से माइग्रेंट वर्कर्स की जिंदगी भी आसान बन जाएगी क्योंकि वे काफी कम दर पर रेमिटेंस का पैसा भारत भेज सकेंगे. अब ये जरूरी इसलिए था क्योंकि इससे पहले तक NRI यूपीआई के जरिए पेयमेंट नहीं कर पाते थे. उन्हें उसके लिए भारतीय सिम की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब जब यूपीआई और Paynow कनेक्ट हो जाएंगे, ये समस्या दूर होगी और आसानी से यूपीआई के जरिए भी सिंगापुर में बैठ पेयमेंट हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि कल दोनों ही देश के पीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुबह 11 बजे ये अहम करार करने वाले हैं. भारत की तरफ से आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास और सिंगापुर की तरफ से मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन Real-time Payment Systems Linkage को लॉन्च करेंगे. यहां ये समझना जरूरी है कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई इस समय पूरी कोशिश कर रहा है कि कई दूसरे देशों तक यूपीआई का विस्तार किया जाए. सिंगापुर-भारत के इस करार को उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement