NFT के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे क्रिकेटर Sachin Tendulkar, फैन्स को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

क्रिकेट के बाद महान बैट्समैन सचिन तेंदुलकर NFT के साथ अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. इससे फैन्स उनके डिजिटल क्रिकेट कलैक्टेबल्स को खरीद सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए Rario के साथ पार्टनरशिप की है. इससे पहले दूसरे क्रिकेट भी NFT के लिए Rario के साथ जुड़ चुके हैं.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने Rario के साथ की पार्टनरशिप सचिन तेंदुलकर ने Rario के साथ की पार्टनरशिप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर अपनी नई पारी NFT के साथ शुरू कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने Rario के साथ पार्टनरशिप की है. Rario ऑफिशियली लाइसेंस्ड डिजिटल क्रिकेट कलैक्टेबल्स प्लेटफॉर्म है. इस पार्टनरशिप से सचिन तेंदुलकर स्ट्रैजिक इन्वेस्टर बन गए हैं. 

Rario ने एक स्टेटमेंट में बताया कि दुनियाभर से उनके फैन्स डिजिटल कलैक्टेबल्स Rario.com से खरीद सकते हैं. इस पार्टनरशिप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि किसी भी स्पोर्ट के लिए फैन्स जरूरी हिस्सा है. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि  ऑन-फिल्ड एक्शन कुछ घंटे में खत्म हो जाता है जबकि उसकी यादें फैन्स को याद रहती हैं. NFT टेक्नोलॉजी फैन्स को स्पोर्ट्स के पास लाएगा. ये फैन्स को फेवरेट मूमेंट को सेव करने की सुविधा देगा. 

सचिन तेंदुलकर ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया कि वो अपने डिजिटल क्लैक्टेबल्स को भी लॉन्च कर रहे हैं. इसे Rario प्लेटफॉर्म से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है. Rario ने बताया कि इस पार्टनरशिप से तेंदुलकर के फैन्स को उनके फेवरेट प्लेयर के डिजिटल कलैक्टेबल्स लेने का चांस मिलेगा. 

इसका यूज वो कई यूटिलिटी के लिए कर सकते हैं. आपको बता दें कि कई क्रिकेटर्स पहले से Rario के प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में एरोन फिंच, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, शाकिब अल हसन, ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, स्मृति मंधाना, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल शामिल हैं. 

Advertisement

क्या होते हैं NFT?

NFT का मतलब नॉन फंजिबल टोकन से है.जहां फंजिबल एसेट का लेन-देन हो सकता है वहीं NFT के साथ ऐसा नहीं है. ये बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से भी अलग है. इनकी मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को अन्य चीजों की तरह ही खरीदा जा बेचा जा सकता है. 

इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें एनएफटी कहा जाता है. NFT को आप नए दौर की नीलामी की तरह समझ सकते हैं. कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement