POCO M3 के इस खास वेरिएंट के लिए Hello Yellow सेल का ऐलान

POCO M3 के यलो कलर वेरिएंट के लिए कंपनी Hello Yello सेल का ऐलान किया है. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट के साथ इस फोन को लॉन्च किया है जिसमें Yellow काफी अलग है.

Advertisement
POCO M3 POCO M3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • POCO M3 को भारत में हाल ही लॉन्च किया गया है, इसके तीन वेरिएंट हैं.
  • POCO M3 की पहली सेल में कंपनी को कस्टमर्स की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिला.

चीनी स्मार्टफोन मेकर POCO ने हाल ही में भारत में POCO M3 लॉन्च किया है. अब  Poco ने भारत में Hello Yellow सेल की घोषणा की है. जिसमें हाल में ही लॉन्च हुए Poco M3 के येलो कलर वेरिएंट की बिक्री की जाएगी.

कंपनी के मुताबिक इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिली है. इस हफ्ते की शुरूआत में Poco M3 के तीन कलर वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्च किया था. जिसमें कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो कलर शामिल थे. 

Advertisement

Poco ने पहली सेल में 1.5 लाख Poco M3 बेचने का दावा किया था. Poco के कंट्री डायरेक्टर ने कहा है कि Poco M3 का येलो कलर वेरिएंट ही सबसे पहले आउट ऑफ स्टॉक हुआ था. 
 
Poco के Hello Yellow की सेल 19 फरवरी को होनी है. जिसमें Poco M3 के येलो कलर वेरिएंट को बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है. इससे माना जा रहा है कि 16 फरवरी को होने वाली दूसरी सेल में केवल कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर वेरिएंट को ही बेचा जाएगा. 

भारत में Poco M3 की कीमत और ऑफर


भारत में Poco M3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज  वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. कस्टमर्स ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करके दोनो वेरिएंट को 1,000 रुपये कम कीमत पर खरीद सकते है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले कस्टमर्स भी 5% अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे. 

Advertisement


Poco M3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है. ये फोन Android 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें 6.53-इंच Full HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर मौजूद है. 


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा इसके फ्रंट में दिया गया है.


Poco M3 की इंटरनल मेमोरी दो वेरिएंट 64GB और 128GB में आती है. जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, IR ब्लास्टर, USB Type-C पोर्ट दिया गया है.


इसमें एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है. Poco M3 में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement