Poco C3 आज होगा भारत में लॉन्च, ऐसे देख पाएंगे लाइवस्ट्रीमिंग

Poco C3 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये मलेशिया में इस साल लॉन्च हुए Redmi 9C का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. लॉन्च होने के बाद Poco C3 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.

Advertisement
Credit- Flipkart Credit- Flipkart

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • Poco C3 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी
  • ये इस साल लॉन्च हुए Redmi 9C का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है
  • इसमें 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

Poco C3 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये मलेशिया में इस साल लॉन्च हुए Redmi 9C का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. लॉन्च होने के बाद Poco C3 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. अब तक जारी टीजर्स से ये जानकारी मिली है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा, 4GB रैम और HD+ रिजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले होगा.

Advertisement

Poco C3 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग लोको गेम स्ट्रीमिंग ऐप, Rheo TV, गेमिंग मॉन्क, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वि़टर और इंस्टाग्राम के जरिए होगी. पोको ने ये घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है.

एक हालिया लीक में ये जानकारी दी गई थी कि इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये होगी. वहीं, मलेशिया में Redmi 9C के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को MYR 429 (लगभग 7,500 रुपये) में पेश किया गया था. अगर Poco C3 वास्तव में Redmi 9C का रिब्रांडेड वर्जन निकलता है तो ये वेरिएंट भारत में भी पेश किया जा सकता है.

Poco C3 के लिए फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किए जाने से ये साफ है कि इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही की जाएगी और ग्राहक इसे ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. लॉन्च के दौरान इसके और भी कलर ऑप्शन लॉन्च किए जा सकते हैं.

Advertisement

Poco C3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जारी टीजर के मुताबिक, इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ HD+ डिस्प्ले होगा. साथ ही इसमें 4GB तक रैम ऑफर किया जाएगा. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. फ्लिपकार्ट टीजर में ये भी साफ किया गया है कि इससमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement