5.3 अरब फोन्स इस साल हो जाएंगे कबाड़, 50 हजार KM होगी ऊंचाई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जब आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो पुराने का क्या करते हैं? स्मार्टफोन ही नहीं आपके घर में बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स होंगे, जिन्हें आप लंबे वक्त से यूज नहीं कर रहे होंगे. एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सर्वे की मानें तो इस साल के अंत तक 5.3 अरब फोन्स कबाड़ हो जाएंगे और इन्हें ठीक तरीके से डिस्पोज भी नहीं किया जाएगा.

Advertisement
लोग इलेक्ट्रिक वेस्ट को डिस्पोज भी नहीं करते हैं (फोटो- Unsplash) लोग इलेक्ट्रिक वेस्ट को डिस्पोज भी नहीं करते हैं (फोटो- Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

स्मार्टफोन से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस साल के अंत तक 5.3 अरब स्मार्टफोन या मोबाइल फोन बेकार हो जाएंगे. इसमें से केवल कुछ को ही ढंग से डिस्पोज किया जाएगा. WEEE (वेस्ट इलेक्ट्रिक्ल और इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट फोर्म) ने एक सर्वे किया था, जिसमें ये बातें सामने आई हैं.

सर्वे ये जानने के लिए किया गया था कि आखिर किस वजह से लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रिपेयर या रिसाइकिल कराने नहीं लाते हैं. इस सर्वे के मुताबिक, यूरोप के घरों में औसत 74 इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पड़े हुए हैं.

Advertisement

कहां हुआ है सर्वे? 

ये जानकारी पुर्तगाल, नीदरलैंड, इटली, रोमानिया और स्लोवेनिया में हुए सर्वे और एक UK के अलग सर्वे के आधार पर दी गई है. इसमें यूरोप के 5 देशों के 8,775 घरों ने हिस्सा लिया है. इन घरों में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक टूल्स, हेयर ड्रायर, टोस्टर और दूसरे अप्लायंस मौजूद हैं. 

50 हजार किलोमीटर हो जाएगी ऊंचाई

इन 74 ई-प्रोडक्ट्स में से औसतन 13 प्रोडक्ट्स सिर्फ रखे हुए हैं, 9 का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन वे काम करते हैं और 4 टूटे हुए हैं. अगर इन डिवाइसेस को एक के ऊपर एक रखा जाए और इनकी एवरेज मोटाई 9mm मानी जाए, तो ये प्रोडक्ट्स 50 हजार किलोमीटर तक ऊंचे हो जाएंगे. ये ऊंचाई इंटरनेशनल स्पेश स्टेसन से 120 गुना ज्यादा है और पृथ्वी से चांद की दूरी का 8वां हिस्सा है.

Advertisement

सबसे ज्यादा बेकार पड़े हैं ये प्रोडक्ट्स

इन डिवाइसेस में गोल्ड, कॉपर, सिल्वर और दूसरे रिसाइकिल कंपोनेंट होने के बाद भी ज्यादातर घरों की अलमारी, ड्रॉअर और गराज में पड़े रहेंगे. कुछ को डस्टबिन में डाल दिया जाएगा, लेकिन वे ठीक से डिस्पोज नहीं होंगे.

यूरोप में बेकार पड़े टॉप 5 इक्विपमेंट में सबसे ज्यादा छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स, एक्सेसरीज (हेडफोन, रिमोट कंट्रोल और अन्य) और घरेलू इक्विपमेंट हैं. 

जून से सिंतबर तक का है ये डेटा

इसमें छोटे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इक्विपमेंट, मोबाइल और स्मार्टफोन शामिल हैं. इस सर्वे को जून 2022 से सिंतबर 2022 तक किया गया है. WEEE फोर्म की रिपोर्ट के मुताबिक LED लैम्प्स कबाड़ होने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. ये सर्वे यूरोप के सिर्फ 5 देशों में किया गया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में ई-वेस्ट का क्या हाल होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement