Outlook Down: माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सर्विस में दिक्कत, नहीं खुल रहे ईमेल

माइक्रोसॉफ्ट की इमेल सर्विस Outlook डाउन है. दुनिया भर से ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ईमेल नहीं खुल रहा है. ज्यादातर ऑफिस कम्यूनिकेशन के लिए आइटलुक यूज किया जाता है.

Advertisement
Outlook 360 Outlook 360

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • Outlook ईमेल क्लाइंट में खास तौर पर आ रही हैं दिक्कतें.
  • भारत में Outlook में 10.30 बजे से ही समस्या शुरू हो गई है.
  • Outlook के अलावा Office 365 में भी लोगों को हो रही समस्या

Microsoft की ई-मेल सर्विस Outlook ऑफिस गुरुवार को डाउन हो गई है. ये जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने दी है.

Outlook की दिक्कत आज से नहीं है, बल्कि एक दो दिन से माइक्रोसॉफ्ट की इस ईमेल सर्विस में रूक रूक कर समस्या आ रही है. 

साथ ही यूजर्स भी इसकी शिकायत कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शिकायत की है. भारत में ये समस्या 10.30 बजे के बाद से शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक ये रूक रूक कर काम कर रहा है. 

Advertisement

न सिर्फ ईमेल क्लाइंट, बल्कि लोग डाउन डिटेक्टर पर Office 365 में दिक्कत रिपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि ऑफिस 365 अब धीरे धीरे काम करना शुरू कर चुका है, लेकिन आउटलुक में ये समस्या बरकरार है. 

फिलहाल ये साफ नहीं है कि इससे कितने लोग प्रभावित हैं और किन-किन जगहों पर इसका असर हुआ है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ये कहा था कि आउटलुक और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में आ रही समस्याओं के लिए कंपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है. 

आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ऑफिस, ऑफिस वर्क और बाकी कामों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ये पॉपुलर ई-मेल सर्विस है. ऐसे में इसके ठप पड़ जाने से यूजर्स को काफी मुश्किल का सामना करना होगा.

Source: Downdetector

आपकी जानकारी के लिए बता दें 29 सितंबर की रात को भी माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ऑफिस करीब 1 घंटे के लिए ठप पड़ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement