इसी महीने आ रहा OnePlus का अफोर्डेबल स्मार्टफोन, कीमत-फीचर्स लीक हो गए हैं

OnePlus Nord CE 2 Price Leak: वन प्लस अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं.

Advertisement
OnePlus Nord CE 2 5G Concept/Credit: Lets Go Digital OnePlus Nord CE 2 5G Concept/Credit: Lets Go Digital

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • OnePlus Nord CE 2 5G भारत में 17 फरवरी को आ रहा हगै
  • OnePlus Nord CE 2 में MediaTek का होगा प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 2 लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना अगला मिड रेंज स्मार्टफोन Nord CE 2 17 फरवरी को लॉन्च कर रहा है. 

ये ग्लोबल लॉन्च होगा और इस दौरान भारत में भी OnePlus Nord CE 2 पेश किया जाएगा. पिछले साल कंपनी ने Noed CE लॉन्च किया था. आम तौर पर इस सेग्मेंट में कंपनियां SE या फिर FE लॉन्च करती हैं. 

Advertisement

SE यानी स्पेशल एडिशन, FE यानी फैन एडिशन, जबकि CE का मतलब यहां Core Edition है. Nord CE 2 में 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जाएगा. 

कंपनी ने टीजर वीडियो जारी कर दिया है जहां से इस फोन के डिजाइन का आईडिया हो ही चुका है. OnePlus Nord CE 2 में 1TB माइक्रो एसडी सपोर्ट दिया जाएगा. टीजर वीडियो से ये क्लियर है कि डिस्प्ले के लेफ्ट साइड में पंचहोल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. 

OnePlus Nord CE 2 में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. हालांकि देखने में चार कैमरा कटआउट लग रहा है, लेकिन एक सिर्फ कटाउट हो सकता है जिसमें एलईडी फ्लैश होगा. 

ये भी पढ़ें - Airtel ने लॉन्च किया Xstream Premium, 149 रुपये में मिलेंगे 15 OTT के सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

Advertisement

OnePlus Nord CE 2 में MediaTek MT6877 Dimensity 900 चिपसेट दिया जा सकता है. ये 5G प्रोसेसर है यानी ये फोन फ्यूचर प्रूफ भी है. 5G आने के बाद भी इसे चला सकेंगे. हालांकि लॉन्च के बाद ये क्लियर होगा कि फोन कितने 5G बैंड्स सपोर्ट करता है. 

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत  भारत 20 से 25 हजार के बीच रखी जा सकती है. अभिषेक यादव नाम के टिपस्टर के मुताबिक इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी जाएगी. 

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें HDR 10+ सपोर्ट और Gorilla Glass 5 दिया जा सकता है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement